जनवरी 1979 में गरीब गुजरे छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु शिक्षा प्रेमी भूमि दान दाता बाबू शिवरतन चौधरी पिता रामदेव चौधरी निजी ग्राम ग्राम जगदीशपुर के त्याग तत्कालीन माननीय कुलदीप कुलपति डॉ कमल किशोर मंडल मगध महा विश्वविद्यालय बोधगया के पूर्व सहयोग एवं संरक्षण तथा सुरेंद्र प्रिंसिपल बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह श्यामदेव खैरा कॉलेज रोहतास के दिशा निर्देशन तथा समाजसेवी मुखिया चौधरी जगदीश सिंह सोनबरसा बक्सर के अथक प्रयास एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों के लिए स्थापना की गई
